शराब नीति मामले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से सीबीआई की पूछताछ से पहले आम आदमी पार्टी ने शनिवार को आश्वस्त किया कि सिसोदिया जांच में पूरा सहयोग करेंगे. आप विधायक आतिशी ने इस पर बयान देते हुए कहा कि पिछले आठ से 10 सालों में AAP नेताओं के खिलाफ लगभग 150-200 मामले दर्ज किए गए हैं. लेकिन वे हमारे नेताओं के खिलाफ एक पैसा का भी भ्रष्टाचार साबित नहीं कर पाए हैं.
The Central Bureau of Investigation (CBI) will interrogate the deputy CM of new Delhi Manish Sisodia in liquor policy case. Earlier, when Sisodia was called for the interrogation, he deferred his questioning. Now, AAP has stated that they will give complete support in interrogation.