दिल्ली में 27 साल बाद बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. रामलीला मैदान में 20 तारीख को शपथ ग्रहण समारोह होगा. विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री का चयन किया जाएगा. बीजेपी के राष्ट्रीय नेता और एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री समारोह में शामिल होंगे. पार्टी के विधायक अपने नाम की चर्चा से बच रहे हैं. बीजेपी इस मौके पर शक्ति प्रदर्शन करना चाहती है. पार्टी का दावा है कि नई सरकार दिल्ली के विकास और भ्रष्टाचार मुक्त शासन देने के लिए प्रतिबद्ध है.