दिल्ली में एमसीडी चुनाव से पहले 'कूड़े' पर सियासत शुरू हो गई है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली नगर निगम के दायरे में आने वाली गाजीपुर लैंडफिल साइट का दौरा करने पहुंचे हैं. उन्होंने यहां पहुंचकर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. दूसरी तरफ अब बीजेपी ने भी केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा और यमुना का हाल और झाग दिखाकर आप पर सवाल खड़े किये हैं.
Politics has started on 'litter' before the MCD elections in Delhi. Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal has arrived to visit the Ghazipur landfill site under the purview of the Municipal Corporation of Delhi. After reaching here, he targeted the BJP. Watch this video to know BJP reaction and action after this.