दिल्ली नगर निकाय (MCD) चुनावों के नतीजे आ रहे हैं. रुझानों में आम आदमी पार्टी को बहुमत मिल गया है. हालांकि, बीजेपी भी अभी तक कड़ी टक्कर देती नजर आ रही है. वहीं, कांग्रेस भी 10 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. हालांकि, अभी तक कांग्रेस सिर्फ 4-5 सीटों पर ही बढ़त बनाए हुए थी. इस पर खुशी जताते हुए आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा 'हमारे मन में लड्डू फूट रहे हैं.