MCD Elections: दिल्ली में एमसीडी चुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं. मतदान केंद्रों पर सुबह से काफी भीड़ देखी गई लेकिन साढ़े दस बजे तक दिल्ली में सिर्फ 9 फीसदी मतदान हआ है. उधर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने आरोप लगाया है कि करीब साढ़े 4 सौ लोगों का नाम वोटर लिस्ट से गायब कर दिया गया है.
Votes are being cast for the MCD elections in Delhi. A huge crowd was seen at the polling booths since morning. On the other hand, BJP MP Manoj Tiwari has alleged that the names of about 450 people have been removed from the voter list.