दिल्ली के चुनाव में बीजेपी के दिग्गज नेताओं की किस्मत दांव पर लगी थी जहां आम आदमी पार्टी ने सेंधमारी की है. बड़े-बड़े दिग्गजों के इलाके में आप ने झंडे गाड़े हैं. 15 साल से बीजेपी का एमसीडी में राज रहा है जिस पर आम आदमी पार्टी ने सेंध मारी है. दिल्ली की सातों सीटों पर बीजेपी के सांसद हैं. ऐसे में किस सांसद के इलाके में आम आदमी पार्टी ने कितनी सेंध मारी हैं, देखें ये रिपोर्ट.
The fate of veteran BJP leaders was at stake in the Delhi elections, where the Aam Aadmi Party emereged as a big winner. BJP has been ruling the MCD for 15 years, on which the Aam Aadmi Party has made a dent. BJP has MPs on all the seven seats in Delhi. Watch this report.