दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के उपराज्यपाल पर आरोप लगाया कि उन्होंने दिल्ली में लगने वाली योग क्लास को रोक दिया. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी के साथ मिलकर एलजी साहब दिल्ली वालों की जिंदगी नरक बना रहे हैं. योग करने से रोकना बहुत बड़ा पाप है. उन्होंने योग शिक्षक की सैलरी रोक दी, लेकिन मैंने कहा कि मैं योग क्लास को बंद नहीं होने दूंगा, इसके लिए मैं कहीं से भी पैसे लेकर आऊं. केजरीवाल ने कहा कि वो दिन-रात मुझे गाली देते रहते हैं कोई काम तो करते नहीं हैं. वो बताएं कि एमसीडी में 15 साल में कोई 5 काम किए हों. देखें ये वीडियो.
In wake of MCD elections, BJP has targeted Aam Aadmi Party raising various allegations. To which, Delhi CM Arvind Kejriwal has retaliated and raised questions over BJP and stated that it is a big sin stopping yoga class. Watch this video.