दिल्ली नगर निगम (MCD) को तीन अलग अलग जोन, उत्तरी दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली और पूर्वी दिल्ली में विभाजित किया गया है. इन तीनों जोन को मिलाकर हर पांच साल पर एमसीडी के चुनाव होने हैं. 4 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे, तो वहीं 7 दिसंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे. आजतक ने चुनाव से पहले जनता के जरूरी मुद्दों की जरूरी पड़ताल की, देखें लक्ष्मी नगर से 'दिल्ली का दंगल'.
Delhi MCD elections are round the corner. In the wake of this political parties are on toes and making their best possible endeavours to gain voters attention. The election topics may including corruption, sanitation, etc. What is the public opinion in Lakshmi Nagar of Delhi? Watch.