दिल्ली के जहांगीरपुरी से एक दिलदहलाने वाली तस्वीर सामने आ रही है. एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया है जिसमें एक नाबालिग एक शख्स को गोली मारता नजर आ रहा है. वीडियो में उसके साथ दो और साथी भागते नजर आ रहे हैं. जहांगीरपुरी के एच ब्लाक में हुई ये वारदात 15 जुलाई की है. जिस शख्स को गोली लगी है उसका नाम जावेद बताया जाता है. सीसीटीवी फुटेज में नाबालिग आरोपी जावेद के सिर में सटाकर गोली मारता दिख रहा है लेकिन राहत की बात ये रही कि 36 साल का जावेद बाल-बाल बच गया. अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. देखें ये वीडियो.
A CCTV video has surfaced from Delhi, Jahangirpuri in which a minor is seen shooting a man. In the video, two more companions are seen running with him. Watch this video to know more.