दिल्ली पानी-पानी, पस्त राजधानी! दो दिन से हो रही मूसलाधार बारिश ने दिल्ली का हाल बुरा कर दिया है. जुलाई में बारिश का रिकॉर्ड टूटा है. राजधानी के कई हिस्सों का हाल समंदर जैसा हो गया है. कहीं गाड़ियां फंसी नजर आईं तो कहीं सड़कें जलमग्न हो गईं. दिल्ली में कल हालात आउट ऑफ कंट्रोल हो गए.