राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पुराना क़िला के सामने भैरों मार्ग पर प्रगति मैदान परिसर में स्थित नेशनल क्राफ्ट म्यूज़ियम यानी राष्ट्रीय शिल्प संग्रहालय स्थित है. यहां मिलती है, भारतीय संस्कृति की झलक, अनोखी हस्तकलाएं, कच्चे मकानों की ख़ुश्बू, हिंदुस्तान की रिच कारीगरी और अलग-अलग राज्यों से जुड़ी रवायतें जैसी और भी कई चीज़ें. इस जगह के बारे में जानिए सब कुछ इस ख़ास वीडियो में.