नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कुंभ मेले के लिए जा रहे यात्रियों की भारी भीड़ के कारण भगदड़ मच गई. इस घटना में 14-15 लोग घायल हो गए. चश्मदीदों के अनुसार, लोग एक-दूसरे के ऊपर गिर गए और घायलों को एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया गया. हालांकि रेलवे ने भगदड़ की बात से इनकार किया है. यात्रियों का कहना है कि प्लेटफॉर्म पर भारी भीड़ थी और कई लोग बिना टिकट के ट्रेन में चढ़ गए. इस घटना ने रेलवे प्रशासन की व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं.