2021 को अलविदा कह कर लोगों ने नए साल 2022 का स्वागत किया. लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों और सरकार की सख्ती रके चलते दिल्ली में फीका रहा नए साल का जश्न. देश में कोरोना के अधिक संक्रामक वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. अब तक देश में ओमिक्रॉन वैरिएंट के 250 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. नए साल पर दिल्ली में कोरोना का विस्फोट हुआ है. 24 घंटे में 2716 नए मामले सामने आए हैं, वहीं एक शख्स की मौत हो गई है. दिल्ली और मुंबई में कोरोना के नए मामलों में जबरदस्त उछाल देखा गया है. नए साल में भीड़ को कम करने दिल्ली के रेस्टोरेंट-बार सब बंद रहे. देखें ये रिपोर्ट.