राष्ट्रीय महिला आयोग ने निक्की मर्डर केस में दिल्ली पुलिस को नोटिस भेजा है. महिला आयोग के मुताबिक, लिव इन रिलेशनशिप को अगर परिवार भी मान्यता दे दें तो ऐसी घटनाएं कम की जा सकती हैं. इस बीच साहिल ने माना है कि, उसने मर्डर के बाद निक्की के मोबाइल से कई तस्वीरों के साथ अपनी चैट डिलीट की थी. अब पुलिस डिलीट की हुई चैट को रिट्रीव कर रही है.
The National Commission for Women has sent a notice to the Delhi Police in the Nikki murder case. According to the Women's Commission, such incidents can be reduced if the families also give recognition to the live-in relationship.