अस्पतालों में बिस्तर की कमी, ऑक्सीजन की कमी. मरीज करें तो करें क्या. ये हाल किसी सुदूर गांव देहात का नहीं, राजधानी दिल्ली जैसा शहर इस संकट से जूझ रहा है. कोरोना के सबसे बड़े संकट का सामना कर रही दिल्ली के हेल्थ सिस्टम की कोरोना ने पोल खोल दी है. आईसीयू बेड की कमी दिल्ली वालों को डरा रही है. सुबह जब हमने दिल्ली कोरोना एप पर पड़ताल की तो 51 आईसीयू बेड ही बचे थे. मरीज घंटों-घंटे एंबुलेंस में भटक रहे हैं. एलएनजेपी अस्पताल के बाहर एक परिवार के साथ क्या हुआ हम इस वीडियो में दिखाएंगे.
The COVID-19 situation in Delhi was worrisome as the positivity rate in the past 24 hours had reached 30 per cent. There is a shortage of ICU beds and oxygen across Delhi. In a digital address, Arvind Kejriwal said that there were less than 100 ICU beds left in Delhi and there was a shortage of oxygen. Patients are wandering in ambulances for hours. In this video we will show that what happened to a family outside LNJP Hospital. Watch the video.