नोएडा में पेट्रोल पंप कर्मी के साथ मारपीट के मामले में नोएडा कोर्ट से आप विधायक अमानतुल्लाह खान, उसके बेटे अनस और एक अन्य आरोपी अबू बकर के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है. इससे पहले अमानतुल्लाह खान के घर शनिवार को नोएडा पुलिस नोटिस देने पहुंची थी. मगर, विधायक अपने बेटे के साथ कई दिन से घर से गायब हैं. लिहाजा, नोएडा पुलिस ने घर पर नोटिस चिपका दिया था.