दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र में राजनीतिक तनाव बढ़ता जा रहा है. निलंबित AAP विधायकों को विधानसभा में प्रवेश की अनुमति न मिलने के कारण विवाद जारी है. इस पर नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने विरोध दर्ज करवाया और राष्ट्रपति से मिलने की इच्छा जाहिर की. वहीं, बीजेपी के विधायकों ने नजफगढ़ और मोहम्मदपुर जैसे क्षेत्रों के नाम में बदलाव की मांग की है.