दिल्ली सरकार पर शराब नीति में कथित घोटाले से लेकर शिक्षा में भी धांधली के आरोप लग रहे हैं. सीबीआई ने कथित घोटाले की जांच के तहत मनीष सिसोदिया के बैंक लॉकर की जांच की. लेकिन लॉकर से ऐसा कुछ नहीं मिला जिसे सीबीआई ढूंढ रही थी. इस बीच अन्ना हजारे ने अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी लिखकर शराब नीति के साथ ही जनलोकपाल को लेकर सवाल पूछे हैं. क्या अरविंद केजरीवाल उनकी चिट्ठी का जवाब देंगे? ये बड़ा सवाल है और इस बीच बीजेपी पर ऑपरेशन लोटस का आरोप लगाते हुए दिल्ली में बुलाई गई विधानसभा का सत्र हंगामेदार साबित हो रहा है. बीजेपी और आम आदमी पार्टी एक दूसरे पर मुद्दों को दबाने के आरोप लगी रही है.