देश जब नए साल के जश्न में डूबा था, तब दिल्ली की सड़कों पर एक लड़की कार के साथ 5 लड़कों ने 4 किलोमीटर तक घसीटा. सुल्तानपुरी से कंझावला तक घसीटे के जाने के दौरान उस लड़की की मौत हो गई. अब इसे लेकर सियासत शुरू हो गई है. आम आदमी पार्टी ने LG के खिलाफ नारेबाजी की.
A girl was dragged in a car for 4 kilometers by 5 boys on the streets of Delhi on new year's night. The girl died on the road. Now politics has started regarding this. The Aam Aadmi Party raised slogans against the LG.