केजरीवाल के सरकारी बंगले के एक्सटेंशन की तैयारी है. राजपुर रोड के 20 फ्लैट्स को तोड़कर बंगले का हिस्सा बनाया जाना है. इसमें से 4 फ्लैट्स में तोड़फोड़ शुरु भी हो चुकी है. दिल्ली के सीएम आवास के रिनोवेशन पर 45 करोड़ रुपये खर्च किए जाने की खबर सामने आई है.
Preparations are going on for the extension of Delhi CM Kejriwal's official bungalow. 20 flats on Rajpur Road are to be demolished for this. Out of this, demolition has already started in 4 flats.