दिल्ली के चांदनी चौक में प्राचीन हनुमान मंदिर को तोड़े जाने का मामला गरमा गया है. हाईकोर्ट के आदेश में चांदनी चौक के री-डेवलपमेंट के लिए तोड़े गए मंदिर पर आप और बीजेपी भिड़ गई. आज चांदनी चौक में हिंदू संगठनों ने दिल्ली सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. बीजेपी इसके लिए दिल्ली सरकार को जिम्मेदार ठहराती रही है तो आम आदमी पार्टी बीजेपी के नेतृत्व वाली एमसीडी को दोषी करार दे रही है. देखें
The VHP carried out protests in Delhi’s Chandni Chowk on Tuesday after a 100-year-old temple of Hindu Lord Hanuman was demolished on court orders. Watch video.