दिल्ली में कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन से बवाल मच गया. कुछ प्रदर्शनकारी लाल किले तक पहुंच गए. लाल के प्राचीर से प्रदर्शनकारियों ने झंडा फहराया. किसान नेता की बात प्रदर्शनकारी नहीं सुन रहे हैं. पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रदर्शनकारियों से अपील कि वो दिल्ली छोड़कर बॉर्डर पर लौट आएं. अमरिंदर सिंह ने कहा- दिल्ली में जो हिंसा हुई वो अस्वीकार्य है. देखें वीडियो.
All out vandalism, violence, and chaos in the capital as protesting farmers break every pledge made to Delhi police of a peaceful protest. Punjab chief minister Amarinder Singh urged protestors to come back on the border, call violence shocking and unacceptable. Watch the video to know more.