दिल्ली में भाजपा की नई सरकार के सामने यमुना की सफाई, वायु प्रदूषण, पानी की समस्या और चुनावी वादों को पूरा करने जैसी कई बड़ी चुनौतियां हैं. नई चुनौतियों में वित्तीय संसाधनों की कमी और प्रदूषण से निपटने के लिए पड़ोसी राज्यों से समन्वय की आवश्यकता शामिल है. यमुना आरती से शुरुआत करने वाली मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के सामने महिलाओं और बुजुर्गों को आर्थिक सहायता देने का वादा भी है, जबकि विपक्ष इन मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी में लगा हुआ है.