74वें गणतंत्र दिवस के मौके पर द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति के तौर पर पहली बार कर्तव्य पथ पर झंडा फहराया. इस दौरान उनके साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी भी मौजूद रहे. ध्वजारोहण के बाद 21 तोपों की सलामी दी गई और राष्ट्रगान भी हुआ.
On the occasion of the 74th Republic Day, Draupadi Murmu hoisted the flag for the first time as the President. During this, PM Narendra Modi and Chief Guest, Egyptian President Abdel Fattah al-Sisi were also present with him.