Delhi Satya Niketan Building Collapsed: दिल्ली के सत्या निकेतन में सोमवार को एक निर्माणधीन बिल्डिंग धराशाई हुई. बताया जाता है कि 36 साल के नसीम, 25 साल के गुलफराज, 22 साल के बिलाल, 23 साल के अरमान, 21 साल के असलम समेत कुल सात मजदूर मलबे में दब गए. सभी बिहार के अररिया जिले के निवासी बताए जाते हैं. एनडीआरएफ की टीम ने सात में से चार मजदूरों को मलबे से निकाल लिया है. इस वीडियो में देखें रेस्क्यू की हैरतअंगेज तस्वीरें.
On Monday, a building collapsed in Satya Niketan area of Delhi. Four fire engines have been sent to the spot. Till now 4 people have been rescued. Watch this video to know more updates.