केजरीवाल सरकार ने साफ कर दिया है कि कोरोना प्रोटोकॉल की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इसी कड़ी में दिल्ली सरकार ने सख्त रुख अख्तियार करते हुए राजधानी के कई बाजारों को बंद करने का आदेश दिया है. यहां कोरोना के नियमों की खुलकर धज्जियां उड़ाई जा रही थीं. न सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा था, न भीड़ को जमा होने से रोका जा रहा था. अब दिल्ली सरकार ने कोविड नियमों के उल्लंघन को लेकर नाई वाला बाजार को दो दिन के लिए बंद करने का आदेश दिया. देखिए आजतक संवाददाता पंकज जैन की ये ग्राउंड रिपोर्ट.