49 दिन बाद देश की राजधानी दिल्ली अनलॉक हो गई है. लंबे लॉकडाउन को खोलने से पहले पूरी तैयारी की गई है. दुकानों, बाजारों को सेनिटाइज किया गया है, दुकानों के बाहर ग्राहक दो गज की दूरी रखें इसके लिए बकायदा गोल घेरे बनाए गए हैं, दुकानों के बाहर ऑड इवन की मार्किंग की गई है. यानी एक नंबर की दुकानें एक दिन खुलेंगी और 2 नंबर वाली दुकानें दूसरे दिन ताकि एक ही जगह भीड़ ना हो और दो गज की दूरी बनाए रखने में सहूलियत हो. देखें ये रिपोर्ट.
All preparations have been made before opening the lockdown in Delhi. Shops, markets have been sanitized, round circles have been made for customers to keep a distance of two yards outside the shops, odd-even marking has been done outside the shops. Arrangements have been made so that there is no crowd in one place and it is convenient to maintain a social distance. Watch this report.