कोरोना के खिलाफ जंग में टीकाकरण ही सबसे बड़ा हथियार है. सरकार टीकाकरण कार्यक्रम भी चला रही है. लेकिन देश के कई हिस्सों में कोविड वैक्सीन की भारी किल्लत है. राजधानी दिल्ली में मई का पूरा महीना बीत जाने के बाद भी 18 से 44 साल के लोगों के लिए टीका उपलब्ध नहीं है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी टीकों की कमी पर चिंता जताई है. टीके उपलब्ध न होने की वजह से राजधानी के वैक्सीनेशन सेंटर्स खाली पड़े हैं. देखिए आजतक संवाददाता कुमार कुणाल की ये रिपोर्ट.