श्रद्धा हत्याकांड पर दिल्ली पुलिस के हाथ लगा बड़ा 'ऑडियो सबूत'. दिल्ली पुलिस को आफताब का ऑडियो हाथ लगा है. ऑडियो में आफताब श्रद्धा से लड़ाई झगड़ा कर रहा है, ऑडियो में अफताब और श्रद्धा के बीच आपस में बहस हो रही है. ऑडियो से ऐसा लग रहा है कि आफताब श्रद्धा को टॉर्चर कर रहा था.
Delhi police have found a special audio clip of Sharddha and Aftab. In which Aftab can be listened to fighting with Shraddha. watch