श्रद्धा के कातिल आफताब के धर्म को लेकर वायरल दावे किए जा रहे है. आरोप यही है कि आफताब ने श्रद्धा के 35 टुकडें किये, सोशल मीडिया पर आफताब के मजहब को लेकर दावे किये जा रहे हैं. कुछ लोगों का दावा है कि श्रद्धा का कातिल आफताब मुस्लिम नहीं बल्कि पारसी हैं,क्या है आफताब पर वायरल दावे का सच आपको दिखाते हैं.