श्रद्धा मर्डर केस में आरोपी आफताब को दिल्ली की अदालत ने 13 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. आफताब की पुलिस रिमांड शनिवार को खत्म हो रही थी. उसे अम्बेडकर अस्पताल से ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया गया. बताया जा रहा है कि आफताब को आज ही दिल्ली की तिहाड़ जेल भेजा जाएगा. देखें वीडियो.
Aftab, accused in the Shraddha murder case, was sent to judicial custody for 13 days by Delhi's Saket court. Aftab's police remand was ending on Saturday. He was produced in the court through video conferencing from Ambedkar Hospital itself. Watch this video for more.