श्रद्धा वॉकर हत्याकांड के दो साल बाद भी पिता विकास वॉकर न्याय के लिए संघर्षरत हैं. कोर्ट में लगातार सुनवाई जारी है, लेकिन अभी तक कोई निर्णय नहीं हुआ. श्रद्धा के अवशेष अभी तक परिवार को नहीं सौंपे गए हैं, जिससे अंतिम संस्कार भी बाकी है. विकास वॉकर ने कोलकाता डॉक्टर केस की तुलना में इस मामले में देरी पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने आर्थिक मदद की भी गुहार लगाई है. मामले में अब तक 165 गवाहों की गवाही हो चुकी है और शेष गवाहों की गवाही जल्द पूरी होने की उम्मीद है.