दिल्ली MCD में इस वक्त BJP पार्षदों का हंगामा चल रहा है. BJP के पार्षदों ने मेयर के आसन का घेराव कर रखा है. BJP पार्षद MCD सदन में नारेबाजी कर रहे हैं 'मेयर मैडम सदन में आओ, सदन में आकर हाउस चलाओ'. पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति न होने की वजह से मेयर और डिप्टी मेयर का आज चुनाव नहीं हो पा रहा है.