दिल्ली में अधिकारियों की ट्रांसफर पोस्टिगं को लेकर केंद्र के अध्यादेश को केजरीवाल सरकार सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने की तैयारी है. इस बीच अध्यादेश के बाद केंद्र की ओर से सुप्रीम कोर्ट में एक पुर्विचार याचिका भी दाखिल की गई है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने केंद्र पर साजिश का आरोप लगाया है. अध्यादेश के खिलाफ आम आदमी पार्टी डोर टू डोर अभियान शुरू करने जा रही है.
The Kejriwal government is preparing to challenge the central ordinance regarding the transfer posting of officers in Delhi in the Supreme Court. Meanwhile, after the ordinance, a review petition has also been filed in the Supreme Court by the Center.