मेयर चुनाव को लेकर दिल्ली में तनातनी थम नहीं रही. आप बीजेपी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन कर रही है. विरोध यही कि बीजेपी एमसीडी के मेयर का चुनाव नहीं होने दे रही. थोड़ी देर में आप दफ्तर पर बीजेपी भी प्रदर्शन के लिए उतरने वाली है. ये सारी लड़ाई मेयर पद पर चुनाव में मनोनीत सदस्यों को वोटिंग राइट देने को लेकर है.
AAP is protesting outside the BJP office and accusing the BJP of not allowing the election of the Mayor of MCD. BJP may also reach the AAP office for a demonstration. Watch this whole report from New Delhi.