किसानों की ट्रैक्टर परेड में 300 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. पुलिस ने 25 से ज्यादा केस दर्ज किए हैं और अब तक 19 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. लाल किले पर 26 जनवरी को बवाल के मास्टरमाइंड बताए जा रहे एक्टर दीप सिद्धू और गैंगस्टर लक्खा सिधाना की तलाश तेज हो गई है. किसान नेता दिल्ली के उपद्रव को उनके आंदोलन को बदनाम करने की साजिश कह रहे हैं, लेकिन दिल्ली पुलिस की थ्योरी एकदम उलटी है. देखें वीडियो.
18 farmer leaders booked for tractor tally violence. Delhi Police claims provocative speeches led to violence, rejects intel failure claim. Deep Sidhu, gangster-turned-activist Lakha Sidhana booked for Red Fort violence. Delhi police meanwhile searching both of them. Police have filed 25 FIRs so far and alleged that tractors were brought in with the intention to kill the cops on duty. Watch the video to know more.