घंटे भर की तेज बारिश से दिल्ली की सड़कों पर लबालब पानी भर गया. गाड़ियों का सड़क पर चलना दूभर हो गया है. वीआईपी इलाकों से लेकर आम रास्तों पर घुटनों तक पानी भर गया. जगह-जगह गाडियां फंस गई .जलजमाव की वजह से गाड़ियों की रफ्तार सुस्त पड़ गई. दिल्ली वालों के लिए बारिश एक बार फिर आफत बन गई. इस वीडियो में देखेंगे कि वीआईपी इलाकों में आने वाले लोधी स्टेट इलाके में सड़क पर गाडियां उल्टी जा रही हैं. क्योंकि वहां पर पेड़ टूट कर गिर गया है. बता दें कि दिल्लीवासियों को बारिश के समय जलजमाव से हरदम दो-चार होना पड़ता है. देखें आजतक संवाददाता मौमसी सिंह की ये ग्राउंड रिपोर्ट.