दिल्ली के एक प्राइमरी स्कूल की टीचर की हैवानियत सामने आई है. MCD स्कूल की दो महिला टीचर्स ने आपसी झगड़े के चलते पहले इस बच्ची को पेपर कटर से मारा और फिर पहली मंजिल से फेंक दिया. जिसके कारण बच्ची के सिर में चोट आई है और वो बच्ची दिल्ली के अस्पताल में भर्ती है. देखें.
The brutality of a primary school teacher in Delhi has come to the fore. Due to personal grudes, two female teachers of MCD school first hit this girl with a paper cutter and then threw her from the first floor. Watch