राजधानी दिल्ली का गाजीपुर इस वक्त किसान आंदोलन के चलते चर्चा में बना हुआ है. गाजीपुर में अनूठी किताबों की एक दुकान लगाई गई है, जिसमें 3 कृषि बिलों के अलावा किसानों से जुड़ी हुई बाकी किताबें भी हैं. सस्ती किताबों को खरीदने के अलावा पढ़कर लौटाने का ऑप्शन भी है. देखिए आजतक संवाददाता कुमार कुणाल की ये रिपोर्ट.