लंबे समय तक लॉकडाउन में रहने के बाद देश के कई हिस्सों में अनलॉक की प्रक्रिया शुरु हो गई है. राजधानी दिल्ली में उद्योग धंधे शुरु हो रहे हैं. हालांकि दिल्ली में अभी बाजार खोलने की अनुमति नहीं है. इसके बावजूद दिल्ली में बड़ी संख्या में लोग बेवजह ही सड़कों पर निकल गए. ये बेहद ही चिंताजनक बात है. अगर नियमों का कड़ाई से पालन से नहीं हुआ तो जो कोरोना संक्रमण रोकने में जो सफलता मिली है वो जाया भी हो सकती है. देखिए आजतक संवाददाता सुशांत मेहरा की ये रिपोर्ट.