दिल्ली में भी जिंदगी एक दफा फिर पटरी पर दौड़ने लगी है. पांबदी हटते ही सड़कों पर वाहनों की लंबी कतार बता रही है कि लोगों को इस दिन का कितनी बेसब्री से इंतजार था. दिल्ली में पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है. कोरोना की दूसरी लहर के दौरान दिल्ली में बड़ी तादाद में जेल से कैदी रिहा किए गए हैं. दिल्ली पुलिस को अंदेशा है कि अपराध बढ़ सकते हैं. दिल्ली में सुरक्षा के फ्यूचर प्लान के बारे में खुद पुलिस कमिश्नर एस एन श्रीवास्तव ने जानकारी दी. देखें वीडियो.