देश का 72 प्रतिशत इलाका अपने हिस्से की बारिश का बेसब्री से इंतजार कर रहा है. इसमें दिल्ली भी शामिल है, जो 43 डिग्री का टॉर्चर झेलने को मजबूर है. गुड़गांव में तो पारा आज 44.6 डिग्री तक चला गया है. यानी दिल्ली एनसीआर में प्रचंड गर्मी पड़ रही है, जिससे जल्द राहत मिलने की उम्मीद कम है. गर्मी का खौफ इतना ज्यादा है कि आजकल लोग घर से निकलने से पहले सौ बार सोचने लगे हैं. दिल्ली में बुधवार को साल का सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया, देखें ये वीडियो.
The 72 percent area of the country is eagerly waiting for its share of rain. This also includes Delhi, which is forced to bear 43 degrees of hot temperature. In Gurgaon, the mercury has gone up to 44.6 degrees today. That is, there is scorching heat in Delhi NCR and little hope of getting relief soon. Nowadays people are hardly stepping out of their homes due to this sultry weather. The hottest day of the year was recorded in Delhi on Wednesday, watch this video.