दिल्ली-एनसीआर और उत्तर भारत में सर्दी जो सितम ढा रही है, उसके पीछे बड़ी वजह है, पहाड़ों पर ज़ोरदार बर्फबारी. उत्तराखंड से लेकर हिमाचल प्रदेश तक, और जम्मू-कश्मीर में ज़बरदस्त बर्फबारी हो रही है और अगले 24 घंटे में पहाड़ों पर मौसम और बिगड़ सकता है. यानी पहाड़ों पर जितनी बर्फबारी और बारिश होगी, मैदाना में ठंड से उतनी मुश्किल और बढ़ेगी.
Snowfall continued in many areas in the higher reaches of the Kashmir Valley. Meanwhile, Delhi's minimum temperature dropped as a blanket of fog covered the national capital. Watch this report.