दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत ठंड की चपेट में है. दिल्ली-एनसीआर में आज विजिबिलिटी बेहद ही कम है. घना कोहरा छाया हुआ है. सुबह से बर्फीली हवाएं चल रही हैं. कल तापमान 2 डिग्री से नीचे गिर गया था. दिल्ली-एनसीआर में प्रंचड ठंड है, स्थिति ऐसी हो गई है कि शिमला देहरादून से ज्यादा ठंड यहां पड़ रही है. देखें ये वीडियो.
Entire North India including Delhi is in the grip of extreme cold. Visibility is very low in Delhi-NCR today due to dense fog. Yesterday the temperature had fallen below 2 degrees. Watch this video.