दिल्ली में बिजली सब्सिडी पर एलजी और केजरीवाल सरकार का टकराव बढ़ता जा रहा है. राजभवन के सूत्रों के मुताबिक केजरवील सरकार बिजली सब्सिडी को लेकर भ्रामक बयानबाजी कर रही है. एलजी दफ्तर की तरफ से कभी भी बिजली सब्सिडी खत्म करने को लेकर आदेश तो क्या कोई सुझाव तक नहीं किया गया. देखें ये वीडियो.
The conflict between LG and Kejriwal government on electricity subsidy in Delhi is increasing. According to the sources of the Raj Bhavan, the Kejriwal government is making misleading statements regarding electricity subsidy. Watch this video to know more.