दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में देशभर से लोग इलाज के लिए आते हैं. लेकिन इसी अस्पताल से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां दर्द से तड़प रही महिला को समय भर्ती नहीं किया गया और उसने अस्पताल परिसर में सड़क पर ही बच्चे को जन्म दे दिया. महिला के परिजनों का आरोप है कि सोमवार रात उसे प्रसव पीड़ा हुई और वो दर्द से चिल्ला रही थी. उसे तुरंत ही सफदरजंग अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन उसे समय पर एडमिट नहीं किया गया. इस मामले में एक वीडियो भी वायरल है. जिसमें प्रसव पीड़ा से जूझ रही महिला के आसपास कुछ महिलाओं ने घेरा बनाया हुआ जो उसकी डिलवरी करा रही है. देखें ये रिपोर्ट.