संसद का मानसन सत्र चल रहा है. हर दल जनता के हक की आवाज उठाने का दावा सदन में करता है. महंगाई पर खूब हंगामा हो रहा है. अधिकतर ऐसे ही हंगामों में संसद का सत्र बीत जाता है. संसद के इसी शोर से सात किमी की दूरी पर कल एक सच ने पूरी व्यवस्था को झकझोर दिया है. जहां दिल्ली के सबसे बड़े सरकारी अस्पतालों में से एक सफदरजंग अस्पताल में वॉर्ड के बाहर ही सड़क पर एक महिला को अपने बच्चे को जन्म देना पड़ा. देखें ये रिपोर्ट.
In a shocking incident, a 21-year-old woman was seen delivering a baby on Tuesday after she started experiencing labour pain and wasn't given hospital admission on time.