
गुजरात के जामनगर में डांडिया प्रैक्टिस कर रहे लड़के की हार्ट अटैक से मौत हो गई. उसकी उम्र केवल 19 साल थी. बताया गया कि वह गरबा क्लास में गरबा-डांडिया की प्रैक्टिस कर रहा था. तभी बेहोश होकर जमीन पर गिर गया. उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे. वहां डॉक्टरों ने लड़के को मरा हुआ घोषित कर दिया. घटना के बाद से उसके परिवार में मातम छा गया है. वहीं, जानने वाले भी सदमें में हैं.
दरअसल, 19 साल विनीत मेहुलभाई कुंवारिया जामनगर में रहता था. मामा दर्शन जोशीपुरा ने कहा कि विनीत पिछले तीन-चार साल से लगातार गरबा काम्पिटशन में भाग ले रहा था. नवरात्रि आने के पहले ही वह गरबा-डांडिया की प्रैक्टिस करने में लगा जाता था.
गरबा-डांडिया खेलते हुए आ गया हार्ट अटैक
बुधवार शाम को भी वह प्रैक्टिस के लिए गया हुआ था. क्लास में अपने ग्रुप के साथ प्रैक्टिस में लगा हुआ था. उसके दोस्तों ने बताया कि अचानक से विनीत बेहोश होकर जमीन पर गिर गया. उसे उठाने की बहुत कोशिश की गई, लेकिन वह होश में नहीं आया.
विनीत को उसके दोस्त ऑटो में लेकर अस्पताल पहुंचे. वहां जांच के बाद विनीत को मृत घोषित कर दिया गया. डॉक्टरों ने बताया कि विनीत को हार्ट अटैक आया था. वहीं, शव का पोस्टमार्टम कराया गया है.
यह भी पढ़ें... कहीं किसी को भी आ जा रहा हार्ट अटैक, भारतीय सुधार लें अपनी ये आदतें
हर उम्र के लोगों को आ रहा हार्ट अटैक
कुछ महीने पहले ही जामनगर के कार्डियक डॉक्टर की 41 साल की उम्र में अपने ही अस्पताल में मौत हो गई थी. जिम, क्रिकेट ग्राउंड, स्कूल, रास्ते में खड़े-खड़े लोगों को हार्ट अटैक आ रहा है. बताया गया है कि जामनगर में कोविड के बाद से हार्ट अटैक से मौत के मामले तेजी से बढ़े हैं. इनमें हर उम्र के लोग शामिल हैं.
जूनागढ़ में गई थी 24 साल के युवक की जान
करीब एक हफ्ते पहले भी जूनागढ़ से ऐसा ही मामला सामने आया था, जिसमें 24 साल के चिराग परमार की मौत हो गई थी. वह भी गरबा प्रैक्टिस कर रहा था.