Advertisement

Surat: पानी में डूबकर दो साल के मासूम की मौत, 5 दिनों से कॉलोनी में भरा है बरसाती पानी

सूरत में एक दो साल के मासूम बच्चे की पानी में डूबने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बच्चे का पिता नौकरी के लिए बाहर गया था और मां अपने बेटे के साथ सो रही थी. अचानक मासूम नींद से जागा और फ्लैट की सीढ़ियों से उतरकर नीचे चला गया. जहां पानी में डूबकर उसकी मौत हो गई

दो साल के मासूम की पानी में डूबकर मौत दो साल के मासूम की पानी में डूबकर मौत
संजय सिंह राठौर
  • सूरत,
  • 26 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 10:06 PM IST

गुजरात के सूरत से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. जहां शहर के लिंबायत इलाके में पिछले 6 दिनों से खाड़ी का पानी भरा हुआ है. जिसमें डूबकर दो साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि अब तक मासूम का शव बरामद नहीं हुआ है. 

बताया जा रहा है कि बच्चे का पिता नौकरी के लिए बाहर गया था और मां अपने बेटे के साथ सो रही थी. अचानक मासूम नींद से जागा और फ्लैट की सीढ़ियों से उतरकर नीचे चला गया. जहां पानी में डूबकर उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद से बच्चे के माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है. 

Advertisement

पानी में डूबकर दो साल के मासूम की मौत 

बच्चे के पिता नाजिम खान पठान ने बताया उनके बच्चे का नाम अरबाज खान पठान था. अभी बेटे के 2 साल अभी पूरे नहीं हुए थे. मैं नौकरी पर गया था और पत्नी घर में सोई हुई थी और बच्चे को भी सुला दिया था.

बच्चा नींद से जागकर फ्लैट से नीच गया

बिजली ना होने से घर पर अंधेरा था. बच्चा नींद से जाकर सीढ़ियों से नीचे उतरा और पानी में डूब गया. ऐसा किसी के भी बच्चे के साथ नहीं होना चाहिए. यहां पर पानी भरे 5 दिन हो गए हैं, प्रशासन की तरफ से कोई मदद नहीं मिली. बता दें, सूरत शहर के कई इलाके पानी में डूबे हुए हैं. अब तक  बरसाती पानी के चलते एक बच्चा सहित चार लोगों की मौत हो चुकी है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement