Advertisement

ऊना की घटना के बाद गुजरात में 200 दलितों ने अपनाया बौद्ध धर्म

बौद्ध धर्म अपनाने वाले लोगों का मानना है कि यही एक ऐसा धर्म है जिसमें दलितों को मान सम्मान और समानता का हक मिल सकता है.

दलितों की पिटाई का वीडियो सामने आया था दलितों की पिटाई का वीडियो सामने आया था
अभि‍षेक आनंद/गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 15 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 7:31 AM IST

ऊना में हुए दलितकांड का असर गुजरात में धीरे-धीरे देखने मिल रहा है. जूनागढ़ में 200 दलितों ने बौद्ध धर्म स्वीकार कर लिया है. दरअसल गुजरात में पिछले लंबे वक्त से दलित खुद के हक के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं.

दलित हिन्दू धर्म में जड़ता के कारण छूआ-छूत और जात-पात से परेशान होते थे. बौद्ध धर्म अपनाने वाले लोगों का मानना है कि यही एक ऐसा धर्म है जिसमें दलितों को मान सम्मान और समानता का हक मिल सकता है.

Advertisement

दलितों की लड़ाई पिछले काफी वक्त से चली आ रही थी, लेकिन ऊना की घटना ने आग में घी डालने का काम किया. धर्म परिवर्तन करने वाले मधुभाई बाधड़ा ने कहा कि बौद्ध धर्म ने ही दलितों को सही से समझा है. असल में बौद्ध धर्म के प्रचारक भी गांव-गांव जाकर दलितों से सहानुभूति व्यक्त की और लोगों को समझाया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement